फर्जी हस्ताक्षर करवा मनरेगा से कार्य का लिया लाभ

24 April 2021

बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
पुलिस थाना दाडलाघाट के तहत सेवड़ा चंडी में जाली हस्ताक्षर कर झूठे अनापत्ति प्रमाण पत्र पर गैर कानूनी तरीके से मनरेगा के तहत लाभ उठाने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी लिखित शिकायत में यशपाल पुत्र सहज राम गांव बानली सेवड़ा चण्डी ने बताया है कि यह भूमि खाता/खतौनी,मौजा पर शिव राम व अन्य के साथ मुश्तरका मालिक व काबिज है।शिव राम ने इनकी मुश्तरका भूमि पर इसके पिता की अनुमति के बिना एक झूठा अनापति प्रमाण पत्र तैयार कर इसके पिता सहज राम के जाली हस्ताक्षर करके नोटरी से अटैस्ट करवा कर ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी में लगा कर मनरेगा के तहत गैर कानूनी तरीके से लाभ प्राप्त किये।जबकि इसके पिता की आंखो के पर्दे खराब हो गए थे जिस कारण उन्होने अपने हस्ताक्षर बदल कर अगूंठा निशान लगाना शुरु कर दिया था।इसके अलावा जो अन्य मुश्तरका मालिक गंगी देवी,जमना देवी,रामकु देवी के शपथ पत्र मे हस्ताक्षर किये गये हैं वह भी झूठे और जाली किये गये है क्योंकि यह तीनों बहनें गंगी देवी,जमना देवी,रामकु देवी भी अंगूठा लगाती है।इसके सबूत के तौर पर जब इसके पिता जी की बहनों गंगी और जमना देवी ने अपना हिस्सा छोड़ा था इस पर जो त्याग पत्र बनाया गया था उस पर भी गंगी देवी,रामकु देवी व जमना देवी ने अगूंठा निशान लगाए थे तथा जो इसके पिता जी ने उस समय अपने हस्ताक्षर किये थे वह हस्ताक्षर भी शपथ पत्र में किये गए जाली हस्ताक्षर से मेल नही खाते हैं तथा बिल्कुल गलत है।इसके अलावा शपथ पत्र मे इसके पिता जी की आयु 65 वर्ष लिखी गई है जबकि उस समय इसके पिता जी 71 वर्ष के थे।यह कि उपरोक्त शिवराम ने इसके पिता जी के व अन्य मुश्तरका मालिकान के बिना अनुमति के मुश्तरका भूमि कार्य किया व सबके जाली हस्ताक्षर करके झूठा अनापित प्रमाण पत्र तैयार किया और पंचायत मे दर्ज करवा कर गैर कानूनी तरीके से मनरेगा के तहत लाभ उठाए।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 420,467,468,471

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!