बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29दिसम्बर) दी मंगल लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सभा बागा अर्की घटक ऑपरेटरों की बैठक लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। बैठक में सभा के नामित प्रबंधन कमेटी की कार्यशैली का मुद्दा छाया रहा। ऑपरेटरो द्वारा चिंता व्यक्त की गई कि सभा के नामित प्रबंधक कमेटी सहित सहकारिता विभाग व उच्च न्यायालय से पारित हुए फैसलों को अब तक लागू करने में असफल रहे जिस कारण इन ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
प्रेस के नाम जारी एक ब्यान में ऑपरेटरों ने बताया कि अर्की घटक में फर्जी टोकनों पर डाले गए मल्टी एक्सल ट्रकों को बाहर करने के आदेश अगस्त में पास हो चुके थे। लेकिन हैरानी की बात है कि 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी गाड़ियां बाहर नहीं हो सकी और वह धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं।

यही नहीं कुछ फैसले सहकारिता विभाग में पारित हुए। थे जो कि अभी भी अधर में ही लटके हुए हैं ।
उन्होने कहा कि जिसमें नामित प्रबंधक कमेटी की कार्यप्रणाली भी स्वालिए घेरे में है। उपस्थित ट्रक ऑपरेटरों ने एक ही सुर में प्रदेश सरकार से मौजूदा कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग करने की मांग की है ताकि। भविष्य में ट्रक ऑपरेटरों को हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके ।
इस अवसर पर वेद प्रकाश, मोनू अशोक, राजपाल, भारत भूषण सहित अन्य ऑपरेटर मौजूद रहे।
