
24 March 2021
बाघल टाइम्स
राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय ग्याणा में सयुंक्त रूप से अंखड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र रहे परस राम,परमानंद तथा धनीराम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी विजय तथा ज्योति महाजन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कोविड महामारी से रक्षा जैसे विषयों के बारे में बताया।इस अवसर पर विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर तथा प्रेम लाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ओमप्रकाश, राकेश,संतोष,रेखा,सरस्वती सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
