प्राइमरी हेल्थ सेन्टर मांझू में 40 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन।

19 March 2021

बाघल टाईम्स

कोविड वैक्सीनेशन  को  लेकर  सीनियर सिटीज़न में  काफी जागरुकता है।   शुक्रवार को  ग्राम पंचायत पलोग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझू में  40 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई गई । फिमेल हैल्थ वर्कर अरूणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत  के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर  सूचना दी गई थी । 

image
इसी कड़ी में पंचायत के 40 महिला तथा  पुरुषों  को वैक्सीन लगाई गई।  उन्होंने बताया कि  वैक्सीनेशन की अगली तिथि की  सूचना पंचायत के माध्यम से दे दी जाएगी ।
 इस अवसर पर उनहोने लोगों को साफ सफाई रखने , मास्क लगाने तथा सोशल डिसटेंस  का  पालन करने का भी  आह्वान किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!