
प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बणिया देवी की जात्रा आज
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (15 मई) वर्षों से मनाया जाने वाला माता बणिया देवी मेला आज धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके पश्चात अर्की क्षेत्र में ग्रीष्म काल में आयोजित किए जाने वाले मेलों का आज से आगाज हो जाएगा।

बता दें श्री दुर्गा मन्दिर बनिया देवी , अर्की मुख्यालय से लगभग 11 कि ० मी ० की दूरी पर , अर्की – भराडीघाट मार्ग पर बखालग के समीप यह ग्राम घरनों में शोभायमान है । चारों तरफ खेतों से घिरा यह बनस्थल बणिया देवी नाम से विख्यात है । यहां के प्राचीन वृक्ष आज भी इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता और पुरातन इतिहास का स्मरण कराते हैं । यहां का कल – कल बहता पानी इस स्थल की छवि में चार चांद लगाए हुए है ।
वंशानुगत पुजारी बणिया देवी के प्रधान रमेश गौतम ने बताया कि राजाओं के शासनकाल में राजा परिवार सहित ज्येष्ठ मास की सक्रान्ति को भगवती दुर्गा की पूजा – अर्चना करने बणिया देवी आते थे, और राज परिवार तथा क्षेत्र की सुख – समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते थे । तब से यहां प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास की सक्रान्ति को मेला लगता है । इस मेले को स्थानीय भाषा में बणीया री जात्रा अर्थात बणिया देवी की यात्रा कहते है ।