
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 जनवरी ) मंगलवार को भाजपा मंडल अर्की द्वारा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मंगलवार को मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभिायान चलाया गया । मुख्यालय के नये बस स्टैन्ड पर हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रत्न पाल ने पोस्टर पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारभ करते हुए कहा कि पंजाब में जान बूझकर सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डाला।
वंही भाजपा मंडल ने भी इसकी कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इतिहास के झरोखे में इस घटना को सदा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित हो गया हैं कि पंजाब कांग्रेस एक खानदान के ईशारे पर देश की सुरक्षा भी दाव पर लगा सकती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय,महासचिव यशपाल कश्यप, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना भारद्वाज,कार्यालय सचिव रूप राम शर्मा अदि सहित अन्य कार्यकर्ता व लोग भी मौजूद रहे।
.
