

बाघल टाईम्स : (अर्की )
नगर पंचायत अर्की के तहत नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 5 लोगों को अपना आशियाना निर्माण करने की मंजुरी मिली हैं । जिन लोगों को मंजुरी मिली हैं उनमें वार्ड नबर 1 में ओमप्रकाश, वार्ड नबर 2 में विमला, नीलम कुमार व नरेश कुमार तथा वार्ड नबर 6 में संजीव शामिल हैं ।
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता तथा पार्षदों सुरेन्द्र कुमार, निर्मला व धर्मपाल ने पात्र लोगों के घरों में जाकर उन्हें स्वीकृति पत्र दिए। नगर पंचायत के जे.ई सुशील कौंडल व सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पात्र लोगों को नगर पंचायत द्वारा तीन किश्तों में धन राशि दी जाएगी। पात्र लोगों को नगर पंचायत द्वारा दिए गए नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य करना होगा तथा नगर पंचायत द्वारा समय पर बनाए जाने वाले मकानों का मुआयाना किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि अन्य पात्र लोगों के नाम भी मंजुरी के लिए भेजे गए हैं ।
