
बाघल टाइम्स
ब्यूरो अर्की (25 सितंबर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण योजना का देश के करोड़ों गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।यह बात हिमको फेडरेशन के अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने शनिवार को अर्की के सामुदायिक भवन में योजना के शुभारंभ के दौरान कही ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इन परिवारों को प्रतिमाह 5 किलो राशन मुफ्त वितरित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस समय गरीबों के कल्याण हेतु अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ इन परिवारों को मिल रहा है।

.
