
प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट कर्मचारी विरोधी :इन्दरपाल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 मार्च) भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किये गये बजट मे कर्मचारियो और पैन्शनरो के लिये नये वेतनमान की बकाया राशि और पिछले वर्ष की 7%महगाई राहत की किस्त को दिये जाने को लेकर कोई घोषणा या प्रावधान नही किया गया है। प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए संघ के प्रदेश महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि यह बजट कर्मचारी वर्ग विरोधी है।
उन्होने कहा कि संघ की 20मार्च को ऊना मे होने वाली राज्य स्तरीय बैठक जिसमे अन्य विभिन संघो के प्रदेशाध्यक्ष व पदाधिकारी भाग लेगे जिसमें इस विषय पर आगामी रणनीति तय की जायेगी।
इस मौक़े पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मा नंद, अतिरिकत महासचिव सुभाश पठानिया, उपाध्यक्ष ड़ीके सोनी
नंद शांडिल,ओंम प्रकाश गर्ग, गोपाल शर्मा, भवानी प्रसाद, ओंम प्रकाश राणा,व सतपाल शर्मा उपस्थित रहे ।