
20 April 2021
बाघल टाइम्स

(शिमला )
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार अब सख्त होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन को लेकर बात की है। सीएम ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब नई गाइड लाइन के अनुसार शादियों में 50, सोशल गेदरिंग में 50 व अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। वहीं सोमवार से शुक्रवार को 50 प्रतिशत स्टाफ कार्यालयों में उपस्थित रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में 50 प्रतिशत बसों का संचालन होगा। सीएम ने देवभूमि के मंदिरों के बारे में कहा कि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर 23 अप्रैल को मंत्रीमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। मंदिरों की व्यवस्था पर भी कुछ बंदिशें लागू की जा सकती है।
