प्रदेश सरकार द्वारा कॉलेज के छात्रों की परीक्षाए लेना सरासर गलत : युवा कांग्रेस


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (07जुलाई )मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय परिसर में आज युवा कांग्रेस विधानसभा अर्की द्वारा क्रमिक भूख हडताल की गई । इस मौके पर युवा कांग्रेस सोलन के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे । इस दौरान युवा कांग्रेस अर्की द्वारा जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर व ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज की अगुवाई में नायब तहसीलदार अर्की के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ऑफलाइन परीक्षाएं रदद् व छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि पिछले काफी समय से देश व दुनिया करोना महामारी से जूझ रही है और तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं ली जा रही है जो सरासर गलत कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑफलाइन परीक्षाएं रदद् कर छात्र छात्राओं को प्रमोट करे ताकि छात्र मानसिक रूप से परेशान न हो और अपने भविष्य में अपनी आगामी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सके । उन्होंने सरकार से आह्वाहन किया जल्द से जल्द सभी छात्रों को जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही उनका वैक्सीनेशन करवाया जाए ताकि वह इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो सके । इस मौके पर युंका जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर,ब्लॉक युंका अर्की अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,ज़िला सोलन प्रभारी गोल्डी चौधरी,युंका अध्यक्ष दून प्रज्वल गुप्ता,बीडीसी सदस्य शशिकांत,भीम सिंह ठाकुर,तिलकराज,उमेश,मुकुल,रोहित,शगुन,रिक्की,प्रखर, मुदित डोगरा,जाहिद,यशपाल,कोमल रघुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!