प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग का 14 और 17 जून को होगा टीकाकरण

बाघल टाइम्स

(शिमला 10जून) स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के लिए 14 और 17 जून, 2021 को इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वैक्सिनेशन सत्र की जानकारी टीकाकरण तिथि से दो दिन पूर्व दोपहर 2ः30 से 3ः00 बजे तक कोविन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। 14 जून, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 12 जून, 2021 और 17 जून, 2021 को आयोजित होने वाल टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 15 जून, 2021 को जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि पूरे राज्य में 14 जून, 2021 के लिए 266 टीकाकरण सत्र जबकि 17 जून, 2021 के लिए 261 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। विशेषकर 17 जून, 2021 को आयोजित होने वाला सत्र निर्धारित कोविड टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन समाप्त हाने तक जारी रहेगा।

उन्होंने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के इच्छुक लोगों (प्राथमिकता समूह के अतिरिक्त) से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण के उपरान्त आॅनलाइन अप्वांइटमेंट बुक करवाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!