बाघल टाइम्स नेटवर्क
(20जुलाई ) मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून के बादल बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और इनके साथ लगते क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। इन क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार को प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट है। पूरे प्रदेश में 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
वंही ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को भी कई भागों में बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार शाम तक प्रदेश में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे समेत 360 सड़के बंद रहीं। रविवार रात से जारी बारिश के कारण जिला कांगड़ा के नूरपुर की ग्राम पंचायत कोपड़ा में एक व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। मूसलाधार बारिश से तीसा में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
