
प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, जाने कब तक है बारिश की चेतावनी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 मई) प्रदेश में एक हफ्ता धूप खिलने से गर्मियां पसीने छुड़ाना शुरू कर दिए हैं। लेकिन
हिमाचल प्रदेश में रविवार से फिर से मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

प्रदेश के लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में रविवार से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
प्रदेश में 17 मई तक बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया
