
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 मार्च) प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल ने रविवार को मान पंचायत के नौणी, मंझयार गाँव में लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र ही उन्हें प्राथमिकता पर निपटारा करने का लोगों को आश्वासन दिया।
रतन पाल ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है तथा प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान मे रखकर निरंतर विकास किया जा रहा है।
उन्होंने हाल ही में पेश किए गए बजट का जिक्र करते हुए कि जयराम सरकार ने इस बजट में सभी के लिए बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पेंशनभोगियों को, जिन्हें अभी 850 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही थी, अब उन्हें 1,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, जबकि ऐसे पेंशनभोगियों को जिन्हें 1,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही है, उन्हें अब 1500 रुपये मिलेंगे। ऐसे सभी पेंशनभोगी जिन्हें वर्तमान में 1,500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिल रही थी, उन्हें अब 1,700 रुपये प्रतिमाह मिलेेगें। उन्होंने कहा कि 60 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं भी बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की हकदार होंगी।

इस अवसर पर मान पंचामन प्रधान सुरेश कुमार , वार्ड सदस्य जयवन्ती , होशियार सिंह ,ग्राम सुधार कमेटी के प्रधान जितेन्द्र कुमार , अमर देव, मदन कुमार ,योगीन्द्र कुमार, सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
