प्रदेशभर के दस हज़ार मेधावी छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन मिलने हुए शुरू : रतन पाल

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (22 अक्तुबर) शहीद कैप्टन विजयन्त थापर वरिष्ठ कन्या माध्यामिक पाठशाला अर्की में आज (मंगलवार) श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल पुरस्कार योजना के अंतर्गत मेधावि  स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । उन्होंने डिजिटल पुरस्कार योजना के तहत उपमंडल स्तर पर मैरिट में रहे स्कूली बच्चों को सार्ट फौन भेंट किए। 

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को स्मार्ट फोन मिले हैं वे बधाई के पात्र हैं, कहा जो बच्चें इससे वंचित रह गए हैं वे आगामी परीक्षा के लिए डट कर तैयारी करे व अगले वर्ष इस मुकाम को हासिल कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाएं। 

पाल  ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2021-2022 सत्र के करीब 10 हज़ार मेधावियों को यह स्मार्ट फोन वितरित किये  जा रहे हैं । जिसका विधिवत शुभारंभ  आज प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर द्वारा कर दिया गया है।

 

इस अवसर पर भाजपा के मंडलाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, नगर पंचायत के अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य लाल चंद पाल, ओ.पी. गांधी, संतराम ठाकुर,यशपाल कश्यप, रमेश ठाकुर, राकेश गौतम, दलीप पाल,धनीराम चौहान, संतराम भारद्धाज, महेन्द्र ठाकुर, रीना भारद्वाज, पुरूषोतम ठाकुर, रोशन लाल वर्मा व नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!