पैरापिट से टकराई बस बाल बाल बची 29 सवारियां, शिमला मंडी एन एच पर टला बड़ा हादसा


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (21अगस्त) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराडा़घाट के समीप पथ हिमाचल परिवहन की बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई । शनिवार को दोपहर बाद करीब 4:30 बजे ठानकोट से शिमला जा रही पथ परिवहन निगम की बस एचपी-38डी-0539 जब कराडाघाट की उतराई में थोड़ी दूर पहुँची तो बस के पट्टे टूट जाने के कारण जोर की आवाज हुई ।तो बस चालक ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर दिया तथा बस एक पैरापिट से जा टकराई जिस कारण बड़ा हादसा टलने से बस में बैठी 29 सवारियां बाल-बाल बच गई
वंही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल दिया गया ।

image

जानकारी के अनुसार पथ परिवहन निगम (पठानकोट)की बस पठानकोट से शिमला जा रही थी । इस दौरान शाम करीब 4:30 बजे के आसपास कराडाघाट की उतराई में बस सड़क से नीचे लुड़क गई और बस का एक तरफ का टायर झूल गया। गनीमत रही कि चालक की सूझभबूझ से बस में बैठी सभी सवारियों की जान बच गयी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी के पट्टे टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। वंही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया,अन्यथा बस गहरी खाई में गिर सकती थी तथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची

उधर डीएसपी प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की खबर सुनते ही वह मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि किसी भी सवारी को चोट नहीं पहुंची है तथा तथा सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!