
बाघल टाइम्स नेटवर्क
प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के बीड़ बिलिंग में टेंडम फ्लाइट के दौरान पैराग्लाइडर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. रविवार (आज) दोपहर के वक्त यह हादसा हुआ है. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक नगरोटा बगवां के एक गांव का रहने वाला है. युवक बीड़ में घूमने आया था और यहां टेंडल फ्लाइट के दौरान वह अनियंत्रित होकर पैराग्लाइडर से गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि टेकऑफ़ के कुछ मिनट बाद ही बेल्ट और हार्नेस ढीले हो गए और संदीप बीर के पास एक घर की छत पर लगभग 150 फीट ऊपर से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
बता दें पिछले पांच वर्षों में बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कांगड़ा और मंडी जिले के आसपास क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 30 से अधिक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, जिसमें विदेशियों सहित 10 पायलट मारे गए हैं.
