
20 March 2021
बाघल टाइम्स
हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स कल्याण संगठन अर्की इकाई की बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से अर्की इकाई के चुनावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह चुनाव 28 मार्च 2021 को रविवार के दिन जखौली माता मंदिर परिसर में इकाई अर्की के समस्त सदस्यों की आमसभा में संपन्न करवाए जाएंगे।

चौहान ने इन चुनावों में सभी सदस्यों से भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से पत्र भी जारी किया जा रहा है इसके अतिरिक्त रेवा शंकर शर्मा ने बताया कि संगठन के सदस्य डीडी शर्मा जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं गंभीर रूप से बीमार है। जिनकी बीमारी पर लगभग 18 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का प्रावधान नहीं है । सरकार से अनुरोध किया जाता है कि उक्त पेंशनर की रेड क्रॉस अथवा किसी अन्य माध्यम से सहायता की जाए। बैठक में राजेंद्र कुमार शर्मा, रोशन लाल वर्मा, किरण शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रेवा शंकर शर्मा, दौलत राम वर्मा, रतन चंद, दीनानाथ, लेख राम शर्मा, गोपाल सुमन, धनी राम, अनंतराम वर्मा, लेख राम ठाकुर व भगत राम सहित अन्य उपस्थित रहे।
