
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (01जनवरी) कंडाघाट विकास खंड की सायरी पंचायत के मनसा माता मंदिर परिसर में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सायरी इकाई द्वारा नव वर्ष उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। समारोह में पूर्व मंत्री एवं सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,जबकि समारोह की अध्यक्षता वीके शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय पैरा मिलिट्री फोर्सेज ने किया। इसके साथ ही केडी शर्मा जिलाध्यक्ष पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति जिला सोलन इस समारोह में विशेष अतिथि के के रूप में मौजूद रहे। जी आर भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला पेंशनर्ज ने मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों सहित जिले के विभिन्न इकाइयों के पेंशनरों का नव वर्ष कार्यक्रम में मंच स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम द्वारा वंदे मातरम से हुआ।
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के राज्य नाट्य दल ने हिमाचल प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक उपलब्धियों को गीत संगीत व नाटक के माध्यम से बखान किया। इस दौरान सांस्कृतिक दल द्वारा सुंदर नाटी से सभी का दिल मोह लिया।

इस दौरान मेजर जरनल विपिन रावत सीडीएस,मिसेज रावत सहित सेना के जवान जो मणिपुर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए थे उनके साथ साथ सायरी इकाई के पेंशनरों को श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान सायरी इकाई अध्यक्ष बेली राम राठौर,जीआर भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान मास्टर्ज गेम जोकि नोंनी सोलन में सम्पन्न हुई थी में हॉकी में किये गए बेहतर प्रदर्शन के लिए शकुंतला मेहता को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीके शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि समय निकाल कर ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिये,ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिल सके। सायरी इकाई में जुड़े नए पेंशनरों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि धनी राम शांडिल ने पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक इकाई सायरी द्वारा आयोजित नव वर्ष कार्यक्रम की सराहना की व कार्यक्रम में 2003 के बाद बंद हुईपेंशन का मुद्दा भी सरकार से जल्द हल करवाने की बात कही।शांडिल ने सायरी इकाई के इस सफल आयोजन के लिये अपनी ऐचीख निधि से 21 हजार रु दिए।कार्यक्रम के अंत मे सायरी इकाई अध्यक्ष बेली राम राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान केडी शर्मा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष,जिला सोलन विभिन्न इकाईयो के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर,डीडी कश्यप,बेली राम राठौर,रूप राम,जगदीश ,सूर्य कांत जोशी सहित वरिष्ठ पेंशनर्ज मौजूद रहे।
