
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 फ़रवरी)
हिमाचल पदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक 8 फरवरी को आयोजित की जायेगी। जानकारी देते हुए खण्ड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक सामुदायिक भवन अर्की में मंगलवार को प्रातः 11बजे खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अद्यक्षता में होगी।
बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेगें।उन्होंने फैडररेशन के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।

.
