
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08नवम्बर) हिमचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायक भवन में सम्पन्न हुई । बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा वशेष रूप से उपस्थित रहे । जानकारी देते हुये प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित हुये जिसमें सरकार से अनुरोध किया गया कि जो पंजाब सरकार ने पेंशनरों को 11% डी ए दिया है उसके अनुसार हिमाचल सरकार बचे हुये 5% डी ए को शीघ्र जारी करे वही।सरकार से अनुरोध किया गया कि 2016 के पे कमीशन की रिर्पोट को शीघ्र लागू करें । पेंशनरों की पिछले कई वर्षों लाम्भित माँग 65वर्ष ,70वर्ष व75 वर्ष पर मिलने वाला लाभ 5%,10%,15%को मूल पेन्सन में सामिल किया जाए । सरकार से बारबार अनुरोध करने पर भी पेंशनरों के चिकित्सभतो का भुगतान नहीँ किया जा रहा है ,अतः विभागों बजट दे कर भुगतान करवाया जाए।जिला प्रधान जयनन्द शर्मा ने बताया कि पेंशनरों का स्थापना दिवस 17 दिसम्बर को सुबाथू में मनाया जाएगा ,जिसमें 80 वर्ष से उपर वाले सदस्य पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर शयाम चंद गुप्ता , सूरत राम पाल ,लीला शंकरशर्मा ,देवेंद्र गुप्ता ,प्रकाश चंद गुप्ता,रमेश वर्मा ,लेख राम ,जय राम ,रत्न सिंह कंवर आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

.
