
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(09 अगस्त) हिमाचल प्रदेश पेन्सर फ़ेडरेशन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में अर्की में हुई जिसमें जिला सोलन के प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि । बैठक में सर्वप्रथम हिमाचल सरकार से अनुरोध किया गया कि केन्द्र द्वारा दिया गया ड्डी ,ऐ शीघ्र हिमाचल प्रदेश पेंशनरों को भी दिया जाए इसके अलावा राज्य स्तर की जे सी सी का शीघ्र गठन किया जाए ताकि पेंशनरों कि समस्यों का समाधन किया जा सके ।

पेंसनरो को चिकित्सा भत्ते बारे एक मौका विक्लप का दिया जाए तथा रुके हुए चिकित्सा बिलों का भी बजट दे कर भुगतान किया जाए ।
इस अवसर पर गोपाल गुप्ता , शयाम गुप्ता , हरीश गुप्ता ,रत्न सिंह कंवर ,सूरत राम पाल ,रमेश वर्मा ,देवन्द्र गुप्ता ,दुर्गा राम ,लीला शंकर , मदन शर्मा प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
