
बाघल टाइम्स
(30जून) पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ बद्दी के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की है। जानकारी के अनुसार यह युवक किसी राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखता है। इस कारण पार्टी में ही बवाल खड़ा हो गया है। युवक ने अपने फेसबुक अकाऊंट से एक के बाद एक पोस्ट की है लेकिन एक पोस्ट में तो पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी परवाणु को शिकायत कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वंही प्रदेश सचिव राजेन्द्र ठाकुर तथा अर्की कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने भी इसकी कड़ी निंदा की है साथ युवक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

जानकारी के मुताबिक उक्त युवक द्वारा पहले की गईं 2-3 पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री का नाम तो नहीं लिखा था लेकिन एक पोस्ट में उन्होंने नाम के साथ गाली ही लिख दी। इस कारण वीरभद्र सिंह समर्थक भी आहत हैं। बाबा हरदीप ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है ताे कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। 6 बार रहे मुख्यमंत्री के खिलाफ इस प्रकार की शब्दावली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने बताया कि इंटक प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायत मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।