
पुलिस ने बोलेरो कैंपर से पकड़ी शराब ,चालक गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 03 म ई ) सोलन पुलिस द्वारा नशे के सामान की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी कडी़ में वीरवार रात को परवाणु थाना की एक टीम जब गश्त व यातायात चैकिंग के लिये टी0टी0आर0 चौक परवाणु में मौजुद थी तो रात्रि करीब 10 बजे सोलन की ओर से एक गाड़ी बोलेरो कैंपर आई, जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिये रोका गया।

जब गाड़ी में सवार चालक से पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम व पता देसराज पुत्र प्रेमलाल गांव व डाकघर जयनगर, (अर्की), बताया। गाडी़ की तलाशी लेने पर इसमें 22 पेटियां बीयर ( 320 टिन बोतलें ) 12 पेटियां अंग्रेजी शराब (132 बोतलें) कुल 34 पेटियां (452 बोतलें) शराब बरामद की गई।

यह सारी शराब व बीयर फाॅर सेल इन हिमाचल पाई गई। परंतु शराब को गाड़ी में परिवहन करने व रखने के बारे में चालक देसराज कोई भी लाईसेंस, अनुमति पत्र, परमिट पुलिस को पेश नहीं कर सका। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परवाणु में चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया तथा इस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
मामले की पुष्टि एस पी गौरव सिंह ने की है।