जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी आदतन अपराधी है तथा इनके खिलाफ जिला सोलन के थाना धर्मपुर में 02, पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़ में 03, रामशहर में 01 तथा जिला कांगड़ा के देहरा थाना में लूटपाट का 01 मामला दर्ज है। आरोपियों पर चोरी व लूटपाट के कुल 07 मामले दर्ज है।
दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 12 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी की है। मामले की पुष्टि एस पी गौरव ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।