पालकी के सहारे सात किमी दूर सड़क तक पहुंचाई घायल महिला


बाघल टाइम्स नेटवर्क

8 जनवरी//   प्रदेश में आज भी कई लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहां बात करेंगे कुल्लू जिले की सैंज घाटी की जहाँ कई क्षेत्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओें का अभाव है। ताजा मामला ग्राम पंचायत शांगड़ के लपाह गांव का है जहां खेतों से घास लाने गईं गांव की चमना देवी (40) पत्नी किशोरी लाल पेड़ से गिरकर गंभीर घायल हो गईं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया। सड़क न होने पर ग्रामीणों ने डंडों के सहारे कुर्सी पर महिला को उठाकर करीब सात किलोमीटर पैदल सफर कर निहारनी सड़क तक पहुंचाया। यहां से महिला को वाहन के जरिये सीएचसी सैंज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक महिला सुबह घास लाने खेत में गई थी। बारिश के कारण पेड़ से पैर फिसलने के कारण वह गिर गई। महिला के हाथ, पैर और छाती में चोटें आई हैं। पंचायत की पूर्व प्रधान सवित्रा देवी, ग्रामीण बेलीराम, कोमल दत्त, प्रीति, मोहर सिंह, बुधराम और चुनी लाल ने कहा कि महिला को सड़क तक पहुंचाने में जंगल के रास्ते पांच से अधिक घंटे लग गए। उधर, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी ने कहा कि सैंज में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को कुल्लू रेफर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!