
31 March 2021
बाघल टाइम्स
बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत पारनू के साथ लगते घाट गांव के बाशिंदो को बिजली विभाग की ओर से राहत मिली है। सहायक अभियंता दाड़लाघाट एवं कनिष्ठ अभियंता नवगांव के प्रयासों से नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसके चलते अब उक्त गांव में बिजली की कम वोल्टेज व अन्य समस्याओं से लोगो को राहत मिलेगी।
स्थानीय निवासी चेतराम शास्त्री ,मुंशी राम ,यशपाल शर्मा ,मदनलाल ,श्याम लाल ,जीतराम ,बजीरू राम ,राम लाल ,दौलत राम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अधिकतर बिजली की कमी से लोगों के घरों में वोल्टेज कम रहती थी जिस कारण विद्युत उपकरणों द्वारा सही से काम न कर पाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। यही नहीं रात के समय वोल्टेज कम होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी।
उक्त लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफॉर्मर लगाने से लोगों की दिक्कतें कम होंगी अन्य ग्रामीणों ने विभाग का धन्यवाद किया है ।
