पाकिस्तान की जेलों में बंद 18 नागरिको की जानकारी सांझा करने को पुलिस अधीक्षक सोलन ने मीडिया से किया आग्रह


image

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (29दिसंबर)   पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र र्श्मा ने सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी एवं विशेष सचिव गृह द्वारा आमजन की सूचना के लिए 18 ऐसे भारतीय नागरिकों की फोटोयुक्त जानकारी प्रदान की गई है जो सम्भवतः पाकिस्तान की जेलों में हैं।
उन्होंने कहा कि इस फोटोयुक्त जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य इन अपरिचित मूक एवं बधिर कैदियों के विषय में जन साधारण को अवगत करवाना है ताकि इनकी सही पहचान स्थापित हो सके।
वीरेन्द्र शर्मा ने सोलन जिला के सभी मीडिया कर्मियों से इस जानकारी को अपने समाचार पत्र, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, वैब पोर्टल सहित अन्य मीडिया स्त्रोतों के माध्यम से प्रकाशित करने का आग्रह किया है ताकि इस दिशा में आगामी उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को इन 18 नागरिकों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो वह तुरन्त पुलिस नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01792-223836 पर सम्पर्क कर सकता है ताकि पहचान उपरान्त इन नागरिकों को वापिस लाने के लिए कायवाही आरम्भ की जा सके।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!