पहलगाम हमले के विरोध में दाढ़लाघाट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम हमले के विरोध मे दाढ़लाघाट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च!

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (25 अप्रैल) पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला हमारे देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है। यह बात दाढ़लाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च’ के दौरान कही ।

 

दाढ़लाघाट के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से अंबुजा चौक व बाजार में आतंक वाद के खिलाफ डटकर नारेबाजी कर क सुर में कहा कि हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी।

इस दौरान पाकिस्तान मुर्दावाद तथा हिंदूस्तान जिंदावाद के नारों से दाढ़लाघाट गूँज उठा!

इस मौके पर पंचायत कांग्रेस कमेटी दाढ़लाघाट अध्यक्ष मनोज गौतम, बाघल लैंड लूज़र्स परिवहन सहकारी सभा चेयरमैन जगदीश ठाकुर, जय चंद शर्मा, राजेंदर पंवर, दीपक गजपति, अनिल गुप्ता, सुरेंदर वर्मा, मोहन ठाकुर, लाला शंकर, उमेश, कर्म चंद, चेतन, रिजुल,आर्यन, हिमांशु, रवि, ललित समेत दर्जनों लोगों ने ‘कैंडल मार्च’ निकालकर पहलगाम में जान गंवाने वालों को श्रृद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!