पश्चिम बंगाल में हो रहे भाजपाइयों पर हमले को लेकर अर्की भाजपा मंडल ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

image

5 May 2021

बाघल टाइम्स

अर्की

भाजपा अर्की मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में राते हुए प.बंगाल में तुणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव परिणाम आने के बाद बंगाल में भाजपाईयों पर किए जा रहे हमलों के विरोध में उपमंडल मुख्यालय पर मौन जलूस निकाला तथा मंडल अध्यक्ष डी.के. उपाध्याय की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने राष्ट्रपति के नाम प्रेषित एक ज्ञापन एस.डी.एम. विकास शुक्ला को दिया। ज्ञापन में कहा गया हैं कि बंगाल में 24 घंटे में परिणाम आने के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की गई हैं ।
भाजपा समर्थक दुकानदारों की दुकानों को आग की भेंट कर दिया गया हैं तथा ममता सरकार मूक दर्शक बनी हुई हैं । ज्ञापन में कहा गया हैं हिंसा का तांडव इतना विकराल हैं कि बंगाल के राज्यपाल को भी इस पर वक्तव्य देना पड़ा । ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई हैं कि बंगाल में जल्द कार्रवाई कर हिंसा पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक गोविन्द शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य जे.एन.शर्मा, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, सािवत्री कश्यप, भावना गुप्ता, कांता भारद्वाज, सरस्वती कश्यप, भूपेन्द्र सागर, गौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!