
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 फरवरी) वीरवार को ग्राम पंचायत पलोग के उपप्रधान तिलकराज शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला । उपप्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत पलोग के ग्राम काटल के लोगों को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल रहा है जिस कारण वहां के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बताया कि उक्त गाँव के लिए नरगोण नाले से करीब 30 वर्ष पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी जो जगह जगह से खराब हो चुकी है जिस कारण उक्त गांव के लोगों को पानी की सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिल रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से इन पाइपों को बदलने का आग्रह किया।

उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रताप तिष्ठा ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि लोगों को सुचारू रूप से पानी मिल सके ।
