परिवार के सदस्य आपस में भिड़े, क्रॉस एफ आई आर दर्ज।


बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (31जनवरी)   

पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत दो परिवार के सदस्यों मे आपसी लड़ाई को लेकर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमन्त कुमार पुत्र सुखराम निवासी गांव भरोल धारड़ा डा0 कोटी तह0 व जिला सोलन ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि इसके पिताजी घर के निर्माण कार्य हेतु जेसीबी ला रहे थे। जब यह अपने घर की ओर जा रहे थे तो इसके चाचा व उनके परिवार के द्वारा जिसमे उनकी पत्नी , बेटी व उनका लड़का तथा इसके बुआ व इसकी ताई तथा उनके लड़के के द्वारा इनका रास्ता रोका गया व इनके साथ हाथापाई की गई जिस पर अभियोग उपरोक्त पंजीकृत थाना किया गया।
उधर दूसरे पक्ष से आशा देवी पत्नी रमेश कुमार गांव धारड़ा ने भी शिकायत पत्र में बताया है कि इसकी जेठानी उसके लड़के रोहन ने मारपीट शुरु की तथा यह व इसका पति रमेश कुमार जब पारवती देवी को छुड़वाने लगे तो इनके साथ भी उन्होने मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!