पथ परिवहन निगम में 565 परिचालक तैनात, अधिसूचना जारी


image

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो(19 नवम्बर)   हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने शुक्रवार को 565 परिचालकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। निगम प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। एचआरटीसी के सभी 30 डिपो के लिए ये कंडक्टर भेजे गए हैं। सप्ताह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें डिपो इंचार्ज के पास ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। रिक्त पद भरने से एचआरटीसी में कंडक्टरों की कमी दूर हो गई है। अब परिचालकों को ओवरटाइम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
कंडक्टरों की कमी से बंद पड़े एचआरटीसी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के रूट भी बहाल होंगे। सभी कंडक्टरों की नियुक्ति अनुबंध पर की गई है। इन्हें 5910+2400 ग्रेड और 8310 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। गौर हो कि कंडक्टर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे।

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से एचआरटीसी को नए कंडक्टरों की नियुक्ति की अनुमति मिलने के बाद निगम प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू की। 30 सितंबर को पोस्ट कोड 762 के तहत हिमाचल परिवहन निगम बस परिचालक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था और मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें अब तैनाती दे दी गई है।

एचआरटीसी में 1078 चालक, परिचालक, लिपिक होंगे नियमित

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में अनुबंध पर तैनात 1078 चालक, परिचालक और लिपिक इसी महीने नियमित होंगे। निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) को इसकी सूचना दे दी है। 28 नवंबर तक इन्हें नियमित करने के लिए कहा है। इन सभी कर्मचारियों को अनुबंध पर 3 साल या इससे ज्यादा का समय हो गया है।

एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि हाल ही में समिति की प्रबंधन से बैठक हुई थी। प्रबंधन की ओर से सूचित किया गया कि जिन कर्मचारियों का तीन साल का अनुबंध पूरा हो चुका है, उनकी सेवाएं नियमित की जा रही हैं। नियमित होने वालों में 800 के करीब परिचालक, 150 के करीब चालक और अन्य लिपिक अनुबंध कर्मचारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!