
पति ने पत्नी की कर दी ह्त्या, दो महीने बाद मिला शव
बाघल टाइम्स नेटवर्क

25 अप्रैल/ शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के तहत मढ़ोग में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय नेपाली मूल की माया अपने पति गोपाल व दो बच्चों के साथ बैहन में रह रही थी। और दोनों यहां एक बागवान के बगीचे में काम करते थे।
मढ़ोग निवासी सुनील बरागटा बीते सोमवार को अपने बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान बगीचे में उसे एक जूता व कपड़े बिखरे हुए मिले। इसके बाद सुनील ने पुलिस को सूचित किया ।
बताया जा रहा है कि दो महीने पूर्व उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद शव को बगीचे में फेंक दिया
उधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बगीचे से कुछ दूर एक सड़ा-गला शव बरामद किया। जिसके बाद मृतक महिला की पहचान माया के तौर पर हुई है। इसके पश्चात फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने महिला के पति गोपाल से पूछताछ की जा रही है।