
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 फरवरी) मंगलवार को हिमाचलप्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से सरकार से अनुरोध किया गया कि पंजाब के पेंशनरो की तर्ज पर दिए गए 6वें पे आयोग को सरकार शीघ्र दे , तथा पिछले बकाया चिकित्सा बिलो का भी बजट दे कर भुगतान करें । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में सरकारी सेवाओं में तीसरी व चौथी श्रेणी में बाहरी राज्यों की भर्ती को बंद करके स्थाई हिमाचिली को ही पात्रता के आधार पर नियुक्ति दे ,ताकि यहां के लोगो को ही रोजगार उपलब्ध हो सके ।

इससे पूर्व सदस्य सायरू राम की पत्नी के अचानक स्वर्गवास होने पर उनकी आत्म की शांति के लिये दो मिन्ट का मौन रखा गया।
इस मौके पर सूरत राम पाल ,गोपाल चंद गुप्ता ,शयम चंद गुप्ता ।प्रकाश चंद गुप्ता,नरदेव शर्मा ,मदन लाल शर्मा ,लीला शंकर शर्मा ,किशोरी लाल शर्मा , सुरेंद्र त्यागी ,रतनसिंह कंवर ,गोपाल सिंह ,लेख राम ,दुर्गा राम ,हरीश कुमार गांधी ,नाथू राम आदि सदस्यों ने भाग लिया।
