पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप ,कोरोना जानकारी की मिलेगी मदद : शुक्ला

image

19 April 2021

बाघल टाइम्स
सोमवार को उपमंडल मुख्यालय के एस डी एम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एस डी एम विकास शुक्ला ने की। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें कोरोना के नए मामलो को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक में अर्की कुनिहार तथा दाड़लाघाट के व्यापार मंडलो के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अर्की मंडल के तहत आने वाले सभी पंचायतो के प्रधान, बी डी सी सदस्यों सहित जिला परिषद सदस्य तथा व्यापार मंडल , चिकित्सा विभाग , पुलिस विभाग तथा एसडीम कार्यालय के कर्मचारियों का एक संयुक्त रूप से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा।
ग्रुप के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी सदस्य बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी सांझा करेंगे तथा कोविड के मामलों को लेकर भी चर्चा की करेंगे ।
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने सुझाव दिया कि वह दुकानों को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे खुला रखने को लेकर व्यापारियों से विचार-विमर्श करेंगे ताकि कोविड के मामले ना बढ़े विकास शुक्ला ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया साथ ही उच्च अधिकारियों से भी इस पर चर्चा करने के दौरान निर्णय लेने को लेकर बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!