
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

(20मई ) खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार केदारनाथ ने बुधवार को दूरदराज की पंचायतों, बेरल,मांगल व बागा करोग का दौरा किया।उन्होंने ग्राम पंचायत मांगल व बेरल में पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेट मरीज और उनके परिजन बाहर न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए।साथ ही ऐसे मरीजों से प्रतिदिन नियमित बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए और उन्हें मोटीवेट भी किया जाए।
इस दौरान वह बागा में होम आइसोलेट हुए लोगों से भी मिले।उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को घर में रहने में परेशानी हो तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया जाए।खण्ड विकास अधिकारी केदारनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाकर उनका तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है।साथ ही चिकित्सालयों,कोविड केयर सेंटरों में सभी जरूरी उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है,जिससे कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
उन्होंने कहा कि अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा भी अपने स्तर से सहयोग किया जा रहा है,जो कि सराहनीय है।खण्ड विकास अधिकारी केदारनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है।सभी नागरिकों से अपील है कि वे घरों में ही रहें और कोरोना कर्फ्यू का पालन करें।मास्क लगाएं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें।इसके साथ ही सभी वयस्क नागरिक अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।

इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक कुनिहार रत्न नेगी,पंचायत प्रधान कंधर उर्मिला,उपप्रधान सीताराम,प्रधान बेरल ललिता, उपप्रधान अजित सिंह सेन,पंचायत सचिव कंधर,बागा मदन ठाकुर,सचिव बेरल वंदना गुप्ता,तकनीकी सहायक बलबीर,जीआरएस मनोहर लाल,पूर्व प्रधान बेरल श्यामलाल सहित सभी पंचायत सदस्य उपस्थित रहे