
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी क्षेत्र के एक गांव में सहकारी सभा (सोसायटी) की महिला सचिव ने पंचायत उपप्रधान पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक
सहकारी सभा की महिला सचिव ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि बीती 10 अगस्त को वह सहकारी सभा में मौजूद थीं। सुबह करीब दस बजे पंचायत उपप्रधान आया और अपने खाते से पैसे निकलवाने की बात कही। उस समय पैसे न होने के कारण उन्होंने उपप्रधान को शाम करीब 4 बजे आकर पैसे ले जाने के लिए कहा।

उनके अनुसार दोपहर के समय वह सभा में अकेली थीं। उन्होंने हेल्पर को बैंक से पैसे लाने के लिए भेजा था। करीब 3 बजे पंचायत उपप्रधान दोबारा आया और पैसे देने की बात कहने लगा। उन्होंने उपप्रधान से कहा कि हेल्पर पैसे लेने बैंक गई है। उसके आते ही पैसे दे दिए जाएंगे। आरोप लगाया कि इस दौरान उपप्रधान काउंटर के अंदर आ गया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
