नौकरी पाने वाले इच्छुक उम्मीदवारो के लिए 18 मार्च को लगेगा रोज़गार मेला
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (14 मार्च) ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आई.टी.सी.डोन बोस्को टेक्निकल सोसाईटी सेन्टर नालागढ़ द्वारा एक रोज़गार मेले का आयोजन 18 मार्च , 2023 को होटल हैरिसन नज़दीक आकाश हॉस्पिटल तथा यूको बैंक में किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस रोज़गार मेले में बीबीएन क्षेत्र कि निजी कम्पनियां भाग ले रही है तथा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन , बी.एस.सी / एम.एस.सी , बी.फार्मा , आई.टी.आई फिटर , इलेक्ट्रीशियन , टर्नर , मशीनिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है । ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण – पत्रों / दस्तावेजों सहित होटल हैरिसन नालागढ़ में 18 मार्च , 2023 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर रोज़गार मेले में भाग ले सकते है ।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242 , 82199-71112 तथा 70189-18595 पर सम्पर्क कर सकते है ।