
22 March 2021
बाघल टाइम्स

कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला द्वारा दाड़लाघाट मार्किट का निरीक्षण किया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया गया।
उपमंडलाधिकारी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया और दुकानदारों व ढाबा संचालकों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के करयाना,ढाबा या अन्य दुकानों में पहुंचता है तो उन्हें कोई सुविधा न प्रदान की जाए।नो मास्क नो सिर्वीस के नियम की अनुपालना करवाई जाए।उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने सभी लोगों से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील की है।उन्होंने बताया कि उलंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
