अर्की की नेहा सहगल ने असिस्टेंट स्टेट एंड एक्साइज ऑफिसर की परीक्षा में चौथा स्थान किया हासिल।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 जुलाई ) अर्की उपमंडल की नेहा सहगल ने असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
नेहा सहगल सुपुत्री जीतराम सहगल गांव नेरी (शमोग) तहसील अर्की ने असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है।

नेहा सहगल की इस सफलता से उसके माता-पिता तथा गांव में खुशी की लहर है। उधर ग्राम पंचायत स्मोग की प्रधान सुमित्रा ठाकुर सहित राजेश ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर ,हरीश बंसल तथा गोपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
