
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 नवम्बर) शुक्रवार (आज) को नेहरू युवक मंडल घयाणा के युवकों ने सफाई अभियान छेड़ा। मंडल के सदस्यों ने पानी के टैंक की सफाई की तथा आसपास की झाड़ियों का भी कटान किया । जानकारी देते हुए युवक मंडल के सदस्य पदम शर्मा ने बताया कि युवाओं तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से जल शक्ति विभाग के बने टैंक की सफाई कर अंदर से मिट्टी व गाद निकाली गई। इसके पश्चात टैंक के अंदर व बाहर से उसकी लिपाई पुताई की गई।
इसके अलावा छिड़काव भी किया गया। शर्मा ने बताया कि समय-समय पर टैंकों की सफाई करने से जहां दूषित पानी से बचा जा सकता है वहीं कई अन्य बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवक मंडल व स्थानीय ग्रामीण समय-समय पर इस तरह के कार्य हमेशा करता रहा है। इस मौके पर समाज सेवी प्रकाश चंद शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रोहित, चमन, विशाल , दीपराम , विनोद , प्रियांशु तथा धर्म पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

.
