
21 April 2021
बाघल टाइम्स
शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण राज्य परिषद(एससीईआरटी) सोलन द्वारा ली गई नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा के परिणाम में कुल 66 चयनित विद्यार्थियों में अर्की खंड के विभिन्न विद्यालयों से 17 विद्यार्थी चयनित हुए है। जानकारी देते हुए बी आर सी लच्छी राम ठाकुर ने बताया कि अर्की खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी से तीन ,भूमती से तीन ,डुमैहर से तीन ,अर्की(छात्र)से दो ,पकौटी से एक ,कून से एक ,ग्याना से एक,जुबला से एक,बथालंग से एक तथा कुनिहार(छात्र) से एक विद्यार्थी का चयन हुआ है।
उन्होने बताया कि यह परीक्षा एस सी आर टी सोलन हर वर्ष करवाता है। तथा आठवीं कक्षा मे पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थी जिनके माता पिता की सालाना आय डेढ लाख से कम हो और सातवीं कक्षा 60% अंकों के साथ उतीर्ण की हो वही छात्र यह परीक्षा दे सकते हैं।
चयनित विद्यार्थियों को 9 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृति मिलती है।
बीआरसी अर्की लच्छी राम ठाकुर ने सभी चयनित विद्यार्थियों व अध्यापकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने सभी विद्यालयों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाएं ।
