
बाघल टाइम्स नेटवर्क
प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय में निर्माणाधीन सचिवालय में ट्रक से मार्बल उतारते समय 7 लोग पत्थर के नीचे दब गए. इस दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घायल मजदूरों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह मार्बल की गाड़ी अनलोड होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान सात लोगों ने मार्बल उतारने का काम शुरू किया था. इस बीच हादसे में सभी पत्थर के नीचे दब गए. वहीं, बचाओ-बचाओ की आवाज सुनने के बाद अन्य साथी मजदूरों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी.
घायल मजदूरों की पहचान तुला राम, शिवा, मोहन, केदार नाथ और शंकर के रूप में हुई है. शंकर बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है, तो बाकी चारों घायल छत्तीसगढ़ के बलौदा के एक गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग मिनी सचिवालय भवन निर्माण कार्य में लगे गए थे
