
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (31जनवरी) नालागढ़ – बद्दी राष्ट्रिय उच्च मार्ग पर एक ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी । हादसे में महिला और एक छह माह के बच्चे की मौत हो गई ,जबकि पिता और दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे मे ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बद्दी के वार्ड नंबर एक निवासी लेखराम पत्नी कविता (24) और अपने चार वर्षीय हर्षित व छह माह के प्रिंस को लेकर बाइक पर नालागढ़ की ओर जा रहे थे। खरूणी गांव से आगे एक पुलिया पर क्रॉस करते हुए पीछे से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी,।
हादसे में लेखराम और उसका चार वर्षीय बेटा तो दूसरी ओर गिरे, लेकिन महिला व गोद में लिया बच्चा ट्रक की तरफ गिरे, जो टायर की चपेट में आ गए।

महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लेखराम और उसके दोनों बच्चों को बद्दी अस्पताल लाया गया। बच्चे की नाजुक हालत देखते हुए क चिकित्सकों ने बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। तथा महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
