
13 May 2021
बाघल टाइम्स
सोलन

एस डी एम नालागढ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षद इस कोरोन काल में अपने अपने वार्डों में सर्वे करें कि कोई जरूरतमंद तो नहीं है। अगर किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे लोगों को घर में ही खाना पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ।
नालागढ़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने वीरवार को आपात बैठक बुलाई, जिसमें नगर परिषद पार्षदों को बिना मास्क के बाहर घूमने वालों व कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने की शक्तियां दी गईं। संक्रमित व उनके परिवार का कोई सदस्य अगर बाहर घूमता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बैठक में सभी वार्ड पार्षदों से उनके वार्ड में कोरोना संक्रमितों की सूची भी मांगी। वर्तमान में नालागढ़ नप क्षेत्र में वर्तमान में 77 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं। एसडीएम ने कार्यकारी अधिकारी व सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने अपने वार्डों में सर्वे करें कि कोई जरूरतमंद तो नहीं है। अगर किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे लोगों को घर में ही खाना पहुंचाया जाएगा।