नाबार्ड के स्थापना दिवस पर चल्यावण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (29 जुलाई) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से अर्की उपमण्डल के अन्तर्गत चल्यवान गांव में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पौधरोपण कार्यक्रम नाबार्ड के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी कुनिहार हेमंत कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।उन्होंने कहा कि रोपित किए पौधों को उचित देखरेख पर बल दिया जाना चाहिए ताकि आयोजन की सार्थकता सिद्ध हो सके। नाबार्ड द्वारा अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के माध्यम से कुनिहार विकास खण्ड में 9 जलागम व जलवायु प्रूफिंग परियोजनाओं का परिचालन किया जा रहा है।

इन परियोजनाओं के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 14000 पौधे लगाए जा चुके हैं व कुल 25000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में करीब 70 लोगों ने प्रतिभाग किया जो कि स्वयं सहायता समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों व ग्राम जलागम समिति बरयाली फगवाना से सम्बद्ध थे। सदस्यों ने लगभग 0.6 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 350 अनार (दाडु), सम्मी तथा वट के पौधे रोपित किए।

 

इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक सोलन अशोक चैहान, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से यूनिट हैड मनोज श्रीवास्तव, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से भूपेन्दर गांधी व टीम से सदस्य, रेंज अधिकारी किशोर भारद्वाज, डिप्टी रेंज अधिकारीएसडी शुक्ला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुराग व वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!