नगर पंचायत में वर्ष 2021 के बजट में नहीं लगेगा नया कर।  नई सड़कों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान : अनुज


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (07 जुलाई ) नगर पंचायत अर्की के वर्ष 2021 के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया हैं ।
। प्रस्तुत बजट में नगर में नई सड़कों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं
नगर पंचायत कायार्लय में बुधवार को बैठक आयोंजित की गई नगर पंचायत की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता अनुज गुप्ता ने की बजट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत बजट में नगर में नई सड़कों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं । कमüचारियों के वेतन भत्तों पर 76 लाख रुपए खचü किए जाएंगे। पेंशन आदि पर 79500 रुपए व्यय किए जाएंगे । स्ट्रीट लाईटों के लिए 11 लाा रुपए रखे गए हैं । नगर में सफाई आदि पर 30 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। नगर में पाüिकंग के लिए 90 लाख रुपए का प्रावधान प्रस्तावित बजट में किया गया हैं । डिजास्टर मेंनेजमैंट के लिए 1 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं । सोलि वैसट मेनेजमेंट के तहत 25 लाख रुपए आय प्रस्तावित की गई हैं । गुह कर के रूप में 60 लाख रुपए की प्रस्तावित आय रखी गई हैं । शराब पर कर से 2.50000 रुपए आय होने का अनुमान लगाया गया हैं । बिजली कर से 1.50000 रुपए की आय होने का अनुमान रखा गया हैं । भवन निमाüण के प्राकलन आदि से 1.50000 लाख की आय होने का अनुमान बजट में लगाया गया हैं । पालिका की दुकानों से 7 लाख की आय होने का अनुमान लगाया गया हैं । केन्द्रीय वित्त आयोग से 80 लाख रुपए मिलने का अनुमान बजट में लगाया गया हैं । नगर में पाकोü के रख रखाव आदि पर 1.50000 रुपए व्यय किए जाएंगे। बजट में कुल लाभांश 4 करोड़ 85000 रुपए दशाüया गया हैं । अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा नगर में विकास कायोü में तेजी लाए जाने के लिए भी बजट में धन राशि का प्रावधान किया गया हैं । बैठक में उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पाषüद सुरेन्द्र कुमार, भारती वमाü, धमüपाल शमाü, निमüला देवी, रूचिका गुप्ता, जेई . सुशील कौंडल, कनिष्ठ सहायक रामकरण वमाü, लिपिक विद्या देवी व सफाई पयüवेक्षक नरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!