
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 जुलाई ) नगर पंचायत कार्यालय में आज अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पंचायत में कार्यरत उन सफाई कर्मचारियों के लिए सममान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिन्होंने कोरोना काल में कार्य किया। कार्यक्रम से पूर्व अर्की के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर नगर के लोगों की सेवा की है । उन्होंने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्थ्या सुचारू रूप से रखने में सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती हैं । नगर पंचायत ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना व मौके पर ही उनका समाधान कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष व पार्षदों ने कर्मचारियों को राशन की किट व रेन कोट भी दिए।
इस मौके पर सचिव अभिनव शर्मा , उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, धर्मपाल शर्मा, जे.ई. सुशील कौंडल, सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार, तथा सौरव सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
